महाराष्ट्र का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त, अब कोई एक्टिव केस नहीं; शून्य हुआ पॉजिटिविटी रेट

भंडारा. महाराष्ट्र (Maharashtra) से अच्छी खबर है. अब भंडारा (Bhandara), राज्य का पहला कोविड मुक्त जिला बन गया है. बीते शुक्रवार को जिले का आखिरी मरीज भी डिस्चार्ज हो गया. इसके अलावा शुक्रवार को हुई जांचों में भी कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की पहली और दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र को ही देश का सर्वाधिक प्रभावित जिला माना जा रहा था. दूसरी लहर से उबरते राज्य में अब कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिला कलेक्टर संदीप कदम ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से यह उपलब्धि मिली है. साथ ही उन्होंने ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति का भी जिक्र किया. जिले में पहली बार कोविड मरीज बीते साल 27 अप्रैल को गराडा बुद्रुक गांव में मिला था. इस साल 12 अप्रैल को यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 1596 मामले दर्ज किए गए. 18 अप्रैल को जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हजार 847 थी. वहीं, जिले में कोविड के चलते पहली मौत 12 जुलाई 2020 को हुई थी.

Related Articles

Back to top button