इजरायल में कमजोर इम्‍यून सिस्‍टम वालों को मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन की तीसरी बूस्‍टर शॉट

इजरायल में कोरोना वैक्‍सीन की लगेगी तीसरी डोज

इजरायल ने कोरोना वैक्‍सीन की तीसरी खुराक लगाने को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि ये वैक्‍सीन उन लोगों को दी जाएगी जिनका इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर है और जिनका शरीर वायरस से नहीं लड़ सकता है।

तेल अवीव (आईएएनएस)। इजरायल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अपने यहां पर कोरोना वैक्‍सीन की तीसरी खुराक देने को मंजूरी दे दी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हेल्‍थ मेंटेनेंस ऑर्गेनाइजेशन को इसे शुरू करने का आदेश दिया है। कोरोना वैक्‍सीन की तीसरी खुराक उन व्‍यस्‍क लोगों को दी जाएगी जिनका इम्‍यून सिस्‍टम काफी कमजोर है या वायरस से लड़ने वाली प्रतिरोधक क्षमता काफी कम है। सोमवार को इस संबंध में आदेश भी दे दिए गए हैं। इससे पहले रविवार देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नित्‍जान होरोवित्‍ज ने इसके बारे में जानकारी दी थी।

शिन्‍हुआ की खबर के मुताबिक उन्‍होंने कहा था कि मंत्रालय उन संभावनाओं को देख रहा है कि जिसमें जनरल पब्लिक को कोरोना की तीसरी खुराक देने की संभावना बनती हो। उनकी तरफ से ये बयान ऐसे समय पर दिया गया था जब एक दिन पहले ही अमेरिका और यूरोप में फाइजर कंपनी ने दोबारा सीडीसी और वहां के ड्रग कंट्रोलर से कोरोना की बूस्‍टर शॉट देने की इजाजत मांगी गई थी।

हालांकि अमेरिका ने कंपनी की इस बाबत दी गई दलीलों को खारिज करते हुए साफ कहा कि फिलहाल इस तरह के बूस्‍टर शॉट्स की कोई जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि इजरायल में कोरेाना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए इजरायल में फिर से प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाया गया है। इजरायल में बढ़ते मामलों के पीछे की बड़ी वजह डेल्‍टा वैरिएंट को बताया जा रहा है।

रविवार को इजरायल में कोरोना के 423 नए मामले सामने आए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सवा नौ करोड़ से अधिक की आबादी वाले इस देश की करीब 60 फीसद आबादी को वैक्‍सीन की कम से कम एक खुराक दे दी गई है। वहीं करीब 55 फीसद लोगों को वैक्‍सीन की दोनों खुराक दे दी गई हैं। इनमें से अधिकतर को फाइजर की वैक्‍सीन दी गई है।

Related Articles

Back to top button