फर्रुखाबाद: बुखार से मचा हाहाकार, गांव में चार लोगों की हो चुकी है मौत

फर्रुखाबाद: ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के गांव बिडैल में बुखार से मचा हाहाकार,बुखार से गांव में चार लोगों की हो चुकी है मौत ।वैसे तो ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के करीब 12 गांवों में बुखार का प्रकोप है लेकिन बिडैल गांव के हालात ज्यादा खराब है इस गांव में लगातार चौथे दिन भी मौत हुई है । सीडीओ, सीएमओ ने गांव पहुंचकर जानकारी ली और प्रधानों को सफाई करा कर दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए स्वास्थ्य टीम ने 5 गांवों में शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर दवाएं दी

बताते चलें कि कमालगंज ब्लाक क्षेत्र के गांव बिडैल के मजरा नगला खुरु निवासी रुकमंगल उम्र 25 वर्ष को करीब 3 दिन से बुखार आ रहा था । वह गांव से ही दवा ले रहा था । वही हालत बिगड़ने पर परिजन उसे फर्रुखाबाद ले जा रहे थे । लेकिन रास्ते में ही रुकमंगल की मौत हो गई । गांव में बुखार से 4 लोगों की गांव में मौत होने से गांव में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं कई लोग बुखार की चपेट में है जानकारी मिली है की सूचना पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, सीएमओ डॉ सतीश चंद्रा ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली इस वीडियो ने ग्राम प्रधान चुन्नू यादव से कहा की सफाई कराकर दवा का छिड़काव । वहीं डॉ शेखर की अगुवाई में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट में शामिल फार्मासिस्ट शेर सिंह ने 82 मरीजों को दवाएं दी । तो वहीं एलटी दीपिका ने 32 मरीजों की मलेरिया बच्चे की डेंगू की जांच की । वहीं शेखपुर रूस्तमपुर गांव में भी बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में है सीएचसी कमालगंज के फार्मासिस्ट सुभाष चंद व वॉर्ड व्याय विमल कुमार ने 86 मरीजों को दवाएं दी । लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने 65 मरीजों की डेंगू व मलेरिया व नौ की टाइफाइड की जांच की सीडीओ एम.अरुन्मोली, सीएमओ डॉक्टर सतीश चंद्रा ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया सीडीओ ने बुखार के मरीजों की जानकारी ली । गांव के तालाब में गंदगी देख नाराजगी जताई । उसके बाद उन्होंने प्रधान के पति बबलू से कहा कि तालाब की सफाई कराने के साथ पूरे गांव में दवा का छिड़काव करें । भाई स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वायरल फीवर को लेकर किए जा रहे उपाय व दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं क्योंकि लगातार क्षेत्र में बुखार का प्रकोप जारी है ।

Related Articles

Back to top button