सोने में आज फिर आई भारी गिरावट, 2 हफ्ते में इतना हुआ सस्ता, चेक करें 10 ग्राम के रेट्स

Gold Price Today: भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों (Gold price today) में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, आज चांदी (Silver price today) में मामूली तेजी देखी गई है. कमजोर ग्लोबल संकेतों (global cues) की वजह से सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर आज सोने के भाव में 0.16 फीसदी की गिरावट आई.

सोने चांदी का भाव (Gold-Silver Price)
MCX पर आज सोना 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 46,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं, चांदी 0.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 59,615 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव
गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की सभी शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव अलग-अलग है. 21 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49,570 रुपये, मुंबई में 46,120 रुपये, चेन्नई में 47,550 और कोलकाता में 48,240 रुपये है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव
इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो गुड्सरिटर्न के मुताबिक, दिल्ली में 10 ग्राम का भाव 45,440 रुपये पर है. इसके अलावा चेन्नई में 43,590 रुपये, मुंबई में 45,120 रुपये और कोलकाता में 45,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

गोल्‍ड की कीमतों ने अगस्‍त 2020 में अपने सर्वोच्‍च स्‍तर (All-Time High) 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम को छुआ था. इस आधार पर सोना अपने सर्वोच्‍च स्‍तर के मुकाबले 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता मिल रहा है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button