पहाड़ के इन जिलों में कोरोना से अभी राहत नही , मैदानी इन जिलों से राहत की बड़ी खबर

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े जरूर कम हो रहे हैं लेकिन चिंता अभी पहाड़ के जिलों और गाँव की है जी हाँ कोरोना के मरीजों की संख्या घटने के बावजूद चार पर्वतीय जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है। जबकि, पूरे राज्य में यह दर 5.98 प्रतिशत है। पिछले एक हफ्ते में सबसे अधिक संक्रमण पौड़ी जिले में रही। यहां एक हफ्ते में 8910 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 939 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिले में संक्रमण की दर 10.54 प्रतिशत रही है। दूसरा नम्बर अल्मोड़ा जिले का है। यहां 8968 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 926 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अल्मोड़ा में संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही है। पिथौरागढ़ में 11021 सैंपलों की जांच हुई और संक्रमण का प्रतिशत 10.26 रहा। चमोली में 11013 सैंपलों की जांच में 1122 लोग पॉजिटिव मिले। यानी जिले में संक्रमण की दर 10.19 प्रतिशत रही।
देहरादून में महज 205 केस, संक्रमण दर तीन फीसदी से नीचे

देहरादून में कोरोना के मामलों में लगातार राहत मिल रही है। सोमवार को संक्रमण दर 2.76 पर पहुंच गई। जिले में 205 केस संक्रमित मिले। जबकि जिले में 21 लोगों की मौत हुई है। जिले में कुल 7405 लोगों की जांच हुई है। जिले में अब तक कुल 108483 लोगों की रिवपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 101484 लोगों ने कोरोना को हराया है। अभी 3251 लोगों का इलाज चल रहा है। 3169 लोगों की मौत हुई है। जिले में सोमवार को 865 ने कोरोना से जंग जीती।  पिछले एक सप्ताह के दौरान हरिद्वार जिले में संक्रमण की दर सबसे कम 2.91 प्रतिशत रही है। बागेश्वर में 3.99 प्रतिशत और चम्पावत में संक्रमण की दर 4.78 प्रतिशत रही। देहरादून में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत के करीब रही।

Related Articles

Back to top button