फिर 20,000 से अधिक आए नए मामले, 24 घंटे में 23,529 केस; 311 की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) में मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही थी. हालांकि बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोविड-19 के नए मामलों में मामूली उछाल दर्ज की गई है .  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 23 हजार  529 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 311 लोगों की कोविड से मौत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि इस समयावधि में 28 हजार 718 लोग रिकवर होकर घर लौटे. Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल 2 लाख 77 हजार 020 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 लोगों का इलाज हो चुका है और  वह डिस्चार्ज हो गए है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक कोविड के चलते 4 लाख 48 हजार 062 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में नए मामले पाए जाने के बाद 5 हजार 500  मामलों की कमी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के बाद देश भर में कोरोना के 3 करोड़ 37 लाख 38 हजार 980 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश भर में अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 कोरोना रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी है. बुधवार देश भर में 65 लाख 34 हजार 306 खुराकें दी गईं. उधर, ICMR के अनुसार अब तक 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें 15 लाख 06 हजार 654 सैंपल्स की जांच बुधवार को हुई.

महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 315 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आने के बाद इस जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,59,110 हो गए. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,406 हो गई.

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,35,882 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3,276 है.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 30 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 30 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,325 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 18 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 30 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से तीन, दुर्ग से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से दो, जांजगीर—चांपा से चार, मुंगेली से तीन, कोरिया से एक, बस्तर से दो, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक और अन्य राज्य से दो मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,325 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,475 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 285 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,565 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,936 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आए, 24 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,62,177 हो गयी. जबकि संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,550 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,639 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,09,435 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,192 है.

राज्य में अब तक 4,68,40,515 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,51,678 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई. संक्रमण के नये मामलों में राजधानी चेन्नई में सर्वाधिक 189 नये मामले सामने आए. इसके बाद इरोड में 116 और चेंगलपेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नये मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु के 22 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें पहले से अन्य बीमारियां भी थी.

गुजरात में कोविड-19 के 20 नये मामले सामने आए
गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 20 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,916 हो गयी. जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

वक्तव्य के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 12 मरीज स्वस्थ हुए जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,15,678 हो गयी. गुजरात में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है. संक्रमण से बुधवार को किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,082 पर स्थिर बनी रही. संक्रमण के नये मामलों में सूरत में सर्वाधिक सात नये मामले सामने आए.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6,05,69,233 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से 2,32,476 खुराक बुधवार को दी गयी. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव फिलहाल कोरोना मुक्त है और यहां एक भी कोरोना वायरस मरीज नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक यहां केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 10,642 कोरोना वायरस के मामले सामने आए जिनमें से 10,638 मरीज स्वस्थ हुए. यहां कोरोना वायरस से चार मरीजों की अब तक मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले, 49 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 49 और रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 3,253 लोग ठीक हो गए. राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 63,68,530 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 36,675 रोगी उपचाराधीन हैं.

कर्नाटक में कोविड-19 के 539 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,75,067 पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के और 17 मरीजों की मौत के बाद कर्नाटक में अब तक 37,780 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 591 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 29,24,693 मरीज ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में 12,565 मरीज उपचाराधीन हैं. कर्नाटक में बुधवार को 1,11,538 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 4,75,04,490 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

केरल में कोविड-19 के 12,161 नए मामले, 155 मरीजों की मौत
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,161 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,64,971 हो गई, वहीं 155 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24,965 हो गया है.

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 17,862 है और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 44,95,904 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इसमें बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,43,500 है.

विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 90,394 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश के 14 जिलों में से त्रिशूर में 1,541 के साथ सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, इसके बाद एर्णाकुलम (1,526), तिरुवनंतपुरम (1,282), कोझिकोड (1,275) और मलप्पुरम (1,017) हैं.

नए मरीजों में से 86 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जबकि राज्य के बाहर के 64 मरीज हैं जबकि संक्रमित के संपर्क में आने से 11,413 लोग इसकी चपेट में आए तथा 598 लोग कैसे संक्रमित हुए इसका स्रोत स्पष्ट नहीं है. वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,56,952 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 4,36,837 घर या संस्थागत पृथकवास में और 20,115 अस्पतालों में हैं.

कोविड-19 : दिल्ली में 41 नये मामले, संक्रमण से किसी की मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नये मामले आए. इस दौरान संक्रमण से किसी के भी मरने की सूचना नहीं है. सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को शहर में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही.

नये मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,38,821 हो गयी है. इनमें से अभी तक 14.13 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 25,087 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में सितंबर में अभी तक संक्रमण से सिर्फ पांच लोगों के मरने की सूचना है.

शहर में मंगलवार को कोविड के 34 नये मामले आए थे जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी. संक्रमण कर दर 0.05 प्रतिशत थी. शहर में बुधवार को कोविड-19 के 392 रोगी उपचाराधीन थे, जो मंगलवार की संख्या 373 से ज्यादा है. ताजा बुलेटिन के अनुसार, 107 मरीज गृह-पृथकवास में हैं.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत, आठ नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटो के दौरान कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि आठ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22,892 हो गई है.वहीं, राज्य में अबतक 17,09,800 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक रोगी की मौत रायबरेली जिले में हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 23 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक तक प्रदेश में 16,86,749 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं, राज्य में 159 मरीज उपचाराधीन हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 33 जिलों में एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है, जबकि 20 जिलों में एक-एक मरीज उपचाराधीन है. विगत 24 घंटे में 2,00,294 नमूनों के परीक्षण किये गये हैं.गत 24 घंटे के दौरान 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है.

एक बयान में प्रसाद ने बताया कि कोविड टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश के दो करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार तक 8,51,14,937 पहली खुराक तथा 2,01,01,555 दूसरी खुराक लगाई गई है. इस प्रकार अबतक राज्य में कुल 10,52,16,492 खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस महीने में अब तक टीके की लगभग सवा तीन करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

 कोविड से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 138 करोड़ रुपये की सहायता राशि
महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राज्य के पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के परिवारों के लिए 138 करोड़ रुपये से अधिक राशि की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर की गयी एक याचिका के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है.

नागपुर के रहने वाले संजय थुल नामक एक व्यक्ति ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत पुलिस बल में कोरोना वायरस से हुई मौतों की कुल संख्या और मृतकों के परिवारों को सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता के बारे में विवरण मांगा था.

सरकार की ओर से मुहैया कराई गयी जानकारी के अनुसार इस साल 14 सितंबर तक कोविड-19 ड्यूटी के दौरान मुंबई को छोड़कर शेष महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारी/स्टाफ सदस्य जबकि मुंबई में 123 पुलिस कर्मियों की मौत हुई. आरटीआई के तहत उपलब्ध कराई गयी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे 277 राज्य पुलिस अधिकारियों के परिवारों के लिए 138.50 करोड़ रुपये और मुंबई पुलिस के 106 अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के लिए 53 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है.

Related Articles

Back to top button