15 सितंबर तक संजय मिश्रा बने रहेंगे ईडी के निदेशक।

15 सितंबर तक ईडी निदेशक बने रहेंगे।

दिल्ली: केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC ने मंजूरी दे दी है।संजय मिश्रा अब 15 सितंबर तक ईडी डायरेक्टर के पद पर रह सकेंगे।कोर्ट ने कहा कि यह फैसला ‘राष्ट्र हित’ में लिया जा रहा है।

सरकार ने 15 अक्टूबर तक का एक्सटेंशन मांगा था। लेकिन उसके लिए सुप्रीम कोर्ट राजी नहीं हुआ। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इससे आगे अब कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का सेवा विस्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर FATF रिव्यू की दलील दी गयी थी। सरकार ने SC से कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग सीधे तौर पर FATF रिव्यू से जुड़े हैं और इन दोनों की मामलों की जांच ED करता है। केंद्र सरकार ने गुहार लगाते हुए कहा कि अभी FATF का पियर रिव्यू चल रहा है।

इस क्रम में FATF की कमेटी तीन नवंबर को भारत आयेगी।उनके सवालों के जवाब तैयार करने के लिए हमें मिश्रा की जरूरत होगी। क्यों कि वे कुछ सालों से ईडी निदेशक का पद संभाल रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button