क्षेत्रीय लेखपाल की बड़ी लापरवाही आई सामने, जानकर होंगे हैरान

बढपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव ढिलावल में 4 कमरों के प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष पांडे ने चार बूथ बना दिए हैं जबकि गांव में कन्या प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल हैं लेकिन लेखपाल ने चारों बूथ छोटे से स्कूल में बना दिए हैं जिससे परेशान प्रधानाचार्य ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा है । वही स्कूल में कायाकल्प योजना के तहत कराया गया कार्य ग्राम सचिव ने अधूरा छोड़ दिया है

जानकारी के अनुसार बढ़पुर ब्लाक क्षेत्र के गांव ढिलावल में प्राथमिक स्कूल बना हुआ है जो कि कम जगह में 4 कमरों में संचालित है जबकि गांव में एक अन्य कन्या प्राथमिक विद्यालय ब एक उच्च प्राथमिक विद्यालय होने के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष पांडे ने छोटे से विद्यालय में 4 बूथ बना दिए हैं अब सवाल उठता है कि चारों कमरों में एक एक बूथ रख दिया जाएगा तो विद्यालय का सरकारी सामान व बच्चों के पढ़ने वाली मेज है तथा खेलकूद का सामान आखिर कहां जाएगा और यदि कोई नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तमाम बातों से परेशान प्रधानाचार्या शिखा दुबे ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा है । भेजे गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है की प्राथमिक विद्यालय ढिलावल विकास क्षेत्र बढ़पुर फर्रुखाबाद में लेखपाल द्वारा अन्य विद्यालय के बूथ इस विद्यालय में कर दिए गए हैं जबकि विद्यालय में इतना स्थान नहीं है । विद्यालय में 4 कक्षा कक्ष है और चार ही बूथ कर दिए हैं । जिस कारण विद्यालय संबंधी सरकारी सामान रखने का कोई सुरक्षित स्थान से नहीं है । जिससे विद्यालय संबंधी सामान को भी नुकसान होगा तथा कम स्थान होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का भी बहुत अधिक खतरा है । क्योंकि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पाएगा । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि रोड पर कन्या प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय ढिलावल है इसमें एक भी बूथ नहीं है कृपया कुछ बूथ उसमें करवाने की कृपा करें ।

वही आगे प्रधानाचार्या ने बताया कि तत्कालीन सीडीओ राजेंद्र पेंसिया के समय कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में विद्युत फिटिंग का कार्य ग्राम सचिव राजीव के द्वारा कराया गया था जो अभी तक अधूरा पड़ा है जिसमें ग्राम सचिव राजीव ने स्कूल के कमरों में अभी तक ना तो पंखे लगवाए हैं और ना ही पंखे टांगने वाले हुक लगवाए हैं वही स्विच बोर्ड में एक एक पॉइंट भी खाली छोड़ दिया है जिससे स्कूल में आने वाले बच्चों को करंट लगने की आशंका है

Related Articles

Back to top button