सोने के दाम आई तेजी फिर भी रिकॉर्ड हाई से 9000 रुपये है सस्ता, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्ली. आज भारतीय सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में तेजी आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोने के रेट में 0.25% की वृद्धि देखी गई. वहीं चांदी के भाव में भी 0.19% की मामूली तेजी नजर आई. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले सोना अब भी रिकाॅर्ड लेवल से 9,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना सराफा बाजार में यह 47,286 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.

जानिए आज किस रेट में बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड (10 gram Gold Rate)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के दाम 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 47,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

चांदी का भाव (Silver Price Today)
अगर चांदी की बात की जाए तो आज इसके दाम में भी तेजी आई है. आज 1 किलो चांदी का भाव 0.19 फीसदी बढ़कर 62,251 रुपये पर आ गए हैं.

50,000 रुपये तक जाएगा सोना
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है. निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं. वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button