जापान में आपातकाल की अवधि बढ़ने की संभावना

टोक्यो,  जापान सरकार कोराना वायरस (काेविड-19) महामारी से निपटने के लिए टोक्यो, ओसाका और आठ अन्य प्रांताें में आपातकाल की अवधि बढ़ा सकती है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री सुगा योशिहिदे ने आज कहा, “ सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण कोरोना मामलों में अब कमी आनी शुरू हो गयी है। देश में इस वायरस के संक्रमण के नए मामलों में कमी आयी है। मेरा मानना है कि खाने और पीने के लिए लक्षित पाबंदी का भी अच्छा परिणाम सामने आया है।”

ये भी पढ़ें-जापान में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के पांच मामले आये सामने

देश की राजधानी टोक्यो और 10 अन्य प्रांतों में आपातकाल लागू किया गया है। यह प्रतिबंध सात फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि आपातकाल की अवधि सात मार्च तक बढ़ायी जा सकती है। एनएचके न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आपातकाल के विस्तार के संबंध में मंगलवार के बाद सरकार की बैठक में औपचारिक निर्णय लिया जाएगा।प्रधानमंत्री सुगा आपातकाल बढ़ाने के निर्णय के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देंगे।

Related Articles

Back to top button