मानक के विपरीत हो रहे खनन का अधिकारी ने लिया संज्ञान, फिर किया ये काम

सरकार की रोक के बावजूद इन दिनों खनन माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। तमाम जगहों पर स्थानीय प्रशासन की मदद से खनन माफियाओं के द्वारा लगातार मानक के विपरीत अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इसी तरह का मामला अमेठी जनपद में देखने को मिला जहां पर अमेठी कस्बे के बाहर हो रहे बाईपास निर्माण में महाकाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेंगहा, तिवारीपुर, करनाईपुर आदि कई गांव से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें सभी नियमों को ताक पर रखकर कंपनी खनन और परिवहन का कार्य करवा रही है बताते हैं कि जितना परमिशन मिला था उससे कहीं अधिक अवैध रूप से खनन करवा कर मिट्टी को बेचने का भी कार्य महाकाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में लगी कई डंपर दिन भर ओवरलोड मिट्टी ढुलाई का कार्य करती रहती है जिसके चलते अमेठी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बनी तमाम सड़कें नष्ट हो गई है।

यही नहीं यह डंपर दिनभर तेज रफ्तार से सड़कों पर फर्राटा भरती रहती है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है इसी के कारण कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है । जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत खनन विभाग के अधिकारियों से की गई जिस पर जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार के निर्देश पर जनपद रायबरेली से पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों ने मानक के विपरीत और अवैध रूप से हो रहे खनन की जानकारी लेते हुए परिवहन में लगी ओवरलोड दो डंपर को सीज करते हुए अमेठी कोतवाली के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान खनन विभाग के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि किया की महाकालेश्वर कंपनी के द्वारा मानक के विपरीत अवैध रूप से खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है जिसके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button