फ्री राशन का नया नियम नहीं हो पाया लागू, 70 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों…

अक्तूबर के पहले चरण का राशन वितरण मंगलवार से शुरू हुआ। जनपद की 1268 दुकानों से सुबह से देर शाम तक राशन वितरण हुआ। मुफ्त राशन लेने के लिए ही कार्डधारकों की लाइन लग गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रथम चरण में प्रति यूनिट पांच किलो गेंहू मुफ्त दिया जा रहा है। पहले दिन 70 हजार से अधिक कार्ड पर राशन वितरण हुआ।

जिला प्रशासन की नई व्यवस्था का अधिकांश दुकानों पर पालन नहीं हुआ। राशनकार्ड के अंतिम नंबर के हिसाब से रखी गई वितरण व्यवस्था लागू नहीं की गई। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राशन वितरण के दौरान लोग मास्क लगाकर आए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाले थैलों में भी कई दुकानों पर मंगलवार को राशन मिला। जनपद के सभी कार्डधारकों को सरकार की ओर से एक-एक थैला दिया जा रहा है। जिन लोगों को अभी तक थैला नहीं मिला है, उन्हें यह उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Back to top button