सीएम योगी आदित्यनाथ के नई कैबिनेट की लिस्ट फाइनल, जानें किसे मिली जगह

सीएम योगी आदित्यनाथ के नई कैबिनेट की लिस्ट फाइनल, इन्हें मिल सकती है जगह  

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं उनके नए मंत्रिमंडल को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. यूपी के नए मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा, महिला शक्ति व अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा. यूपी का नया मंत्रिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी  की मौजूदगी मे शपथ लेगा. मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय व सामजिक संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल में 45 से 47 मंत्र शपथ ले सकते हैं. इनमें से 24 कैबिनेट, 10 से ज्यादा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व करीब 12 राज्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.

मंत्रिमंडल में 15 से ज्याद नए चेहरे भी हो सकते हैं. मंत्रिमंडल में पश्चिम से पूरब तक अगड़े, पिछड़े, दलित व अति दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देने पर चर्चा होगी. वहीं इस बार पार्टी युवा चेहरों को भी मौका दे सकती है. वहीं इस बार मंत्रिमंडल में महिलाओं की हिस्सेदारी भी बढ़ाई जा सकती है.

इन नेताओं को मिलेगी जगह

इस बार मंत्रिमंडल में जयकुमार जैकी, संदीप सिंह, गिरिश चंद्र यादव, बलदेव सिंह औलख, मोहसिन रजा, अतुल गर्ग, रविंद्र जायसवाल, अशोक कटारिया, कपिल देव अग्रवाल, अनिल राजभर, भूपेंद्र चौधरी, आशुतोष टंडन, लक्ष्मीनारायण चौधरी, ब्रजेश पाठक, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, सुरेश खन्ना और स्वतंत्रदेव सिंह को मौका दिया जा सकता है. इनके अलावा पूर्व मंत्री जीएस धर्मेंश, रमाशंकर पटेल, दिनेश खटीक, संजीव गोंड को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

सहयोगियों को भी मिलेगा मौका

वहीं सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. अपना दल (एस) के आशीष पटेल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. निषाद पार्टी व अपना दल से एक-एक राज्यमंत्री भी बनाया जा सकता है. इसी के साथ अगर नए चेहरों की बात करें तो अरविंद कुमार शर्मा, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, अश्वनी त्यागी, शलभमणि त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह रावत, दयाशंकर सिंह, राजेश चौधरी, दीनानाथ भास्कर और प्रतिभा शुक्ला को भी जगह मिल सकती है.

महिला शक्ति भी होगी शामिल

वहीं महिलाओं में नीलिमा कटियार, गुलाब देवी, डॉ. सुरभि, अंजुला माहौर, केतकी सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल, अदिति सिंह व सरिता भदौरिया को भी जगह मिल सकती है. वहीं योगी आदित्यनाथ शपथ लेने वाले मंत्रियों को शुक्रवार सुबह अपने सरकार आवास पर चाय पर बुलाया था.

Related Articles

Back to top button