योगी सरकार का अंतिम बजट 22 फरवरी को पेश किया जायेगा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का अंतिम बजट 22 फरवरी को पेश किया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा । वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021 -22 का बजट पेश करेंगे जो पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल होगा । पिछले वित्तीय वर्ष का बजट करीब पांच लाख करोड़ का था इसलिये उम्मीद की जा रही है कि इस साल यह राशि ज्यादा होगी ।

ये भी पढ़ें-पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा-कोरोना संकट से पर्यटन को बड़ा नुकसान

बजट अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ज्यादा लोकलुभावन होने की आशा है जिसमें महिलाओं,किसानों तथा युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है । संभावना है कि राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये किसी बड़ी योजना की घोषणा कर सकती है। सरकार विधायकों की निधि भी बहाल कर सकती है जिसे कोरोना काल में रोक दिया गया था । पिछले बजट में विधायक निधि को दो करोड़ से बढ़ा कर तीन करोड़ किया गया था ।

Related Articles

Back to top button