नर्सिंग होम में बच्ची की मौत, मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के निकट स्थित एक निजी अस्पताल में डेंगू से एक बच्ची की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर मरने के बाद भी बच्ची के इलाज का बिल बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप था कि बच्ची की मौत काफी पहले हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर लगातार उसके इलाज की बात करते रहे और बाद में भारी भरकम बिल थमा कर बच्ची के शव को ले जाने को कहा। इस मामले को लेकर प्रेमनगर के खाती बाबा में रहने वाले अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया है। बवाल की सूचना होने पर प्रभारी निरीक्षक नवाबाद तथा अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उधर अस्पताल प्रशासन के एक चिकित्सक ने इस प्रकरण में कुछ भी कहने से मना कर दिया। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई भी कानूनी प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन और पीड़ित पक्ष में बातचीत जारी है।

Related Articles

Back to top button