Budget 2021: जानें आम आदमी के लिए क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2021-2022 का बजट पेश कर दिया है। कोरोना काल में लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीद सरकार ने पूरे बजट को देखें तो निराश नहीं किया है। सरकार ने भी कोशिश की है कि वह सभी क्षेत्रों को कुछ न कुछ मदद देने की कोशिश की है। सरकार ने इस पूरे भाषण के दौरान दो बार माइनस में अर्थव्यवस्था होने की चर्चा की है। सरकार ने इसके बावजूद भी दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। जिसका फायदा सभी सेक्टरों को मिला है।

आम लोग आसान भाषा में इधर समझिए 
वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान बहुत बड़ी-बड़ी बाते की गई मगर आम लोगों को इन बड़ी-बड़ी बातों से कोई मतलब नहीं होता नहीं इस गणित की कठिन भाषा को समझ पाता है, इस मामले में हम आपको आसान भाषा में बताने वाले हैं कौन सी चीजें महंगी हुई हैं  और कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं आइए हम आपको समझाते हैं कि इनमें क्या सस्ता हुआ है क्या महंगा।

ये चीजें हुई हैं महंगी
1.मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
2.गाड़ियों के पार्ट्स
3.इलेक्ट्रानिक उपकरण
4.इम्पोर्टेड कपड़े
5.सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
6.कॉटन

ये चीजें हुई हैं सस्ती 
1.स्टील से बने सामान
2.सोना
3.चांदी
4.तांबे का सामान
5.चमड़े से बने सामान
 

Related Articles

Back to top button