अतीक-अशरफ को मारने तीन नहीं, पाँच हमलावर आये थे

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर सियासी उबाल जारी है। अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं। कोई हत्या को सही ठहरा रहा है तो कोई कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल जरुर है इस पूरे कांड के पीछे किसका हाथ है? अचानक उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत क्यों पड़ी? ऐसे ही तमाम सवालों को लेकर चार थ्योरी बन रही है। पुलिस इन्हीं एंगल के इर्द-गिर्द जांच कर रही है। आइए समझते हैं

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में एसआईटी की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं।अतीक अहमद की हत्या के लिए तीन नहीं कुल पांच शूटर आए थे। तीन शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने गोलियां चलाई तो दो शूटर उन्हें गाइड कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक लवलेश सनी और अरुण को ये दोनों न सिर्फ गाइड कर रहे थे, बल्कि लगातार जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक मददगार प्रयागराज का ही है। मददगार ने शूटरों के रहने-खाने का बंदोबस्त करने से लेकर पूरी व्यवस्था की थी। प्रयागराज पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही जांच के बाद तमाम बड़े खुलासे होने की संभावना है

Related Articles

Back to top button