श्रीनगर में अस्पताल के सामने आतंकियों ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की।  दिवाली के एक दिन बाद शुक्रवार को आतंकियों ने श्रीनगर में अस्पताल के सामने फायरिंग की। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है। इस हमले में अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि इलाके में फायरिंग के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर मुठभेड़ भी हुई। हालांकि लोगों की मौजूदगी का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।

सूत्रों का कहना है कि इस नापाक हरकत के पीछे हाइब्रिड आतंकियों का हाथ है। घाटी में विकास और अमन बहाली के चलते आतंकी संगठन इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम देकर लोगों में खौफ उत्पन्न करना चाहते हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से आतंकवादियों ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव करते हुए आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू किया है। इसके तहत आतंकवादी खासतौर पर बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button