बंगाल में लगातार बारिश के बावजूद बढ़ा रहा तापमान

कोलकाता। राजधानी कोलकाता समेत राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बुधवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में लगातार बारिश के आसार हैं। उत्तर बंगाल के जिलों में भी लगातार बारिश होगी जिसकी वजह से यहां जनजीवन और अधिक अस्त-व्यस्त होने की आशंका है। इन क्षेत्रों में पहले से ही भारी बारिश की वजह से जलजमाव है और भूस्खलन हो चुकी है। यातायात भी बाधित है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। शनिवार तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button