राकेश टिकैत बोले-रोटी तिजोरी में बंद न हो, इसलिए कर रहे हैं आंदोलन

बीते 70 दिनों से भी ज्यादा समय नए कृषि कानूनों (New Farm laws) का विरोध कर रहे किसान आज देशव्यापी चक्का जाम (Chakka jam) कर रहे हैं। इसे देखते हुए राजधानी समेत कई राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो दोषी को दंड दिया जाएगा। टिकैत का कहना है कि आज चक्का जाम हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो दंड दिया जाएगा।

वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा है कि पीएम का नंबर उन्हें दिया जाए। हमने बात करने के लिए उनको अपना नंबर दे रखा है। मेरा नंबर सार्वजनिक किया हुआ है। प्रधानमंत्री अपना नंबर हमें दें तो हम उनसे बात कर लें। बता दें कि केंद्र सराकर की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री का कहना है कि वो किसानों से केवल एक कॉल की दूरी पर हैं। वो कभी भी उनसे बात करके मसले का हल कर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button