सुशील मोदी ने RJD नेताओं के NDA तोड़ने के बयान को बताया बड़बोला : जाने क्यों

बिहार भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने हमलावर सवाल करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद की पार्टी अपने दर्जनभर एमएलए-एमएलसी को जदयू में जाने से रोक नहीं पाई। उसका 10 लाख लोगों को एक झटके में सरकारी नौकरी देने का अव्यवहारिख वादा नकार दिया गया। गरीबों-मज़दूरों, युवाओं-महिलाओं ने जिस पार्टी के अनुभवहीन वंशवादी नेतृत्व को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया उसका कोई न कोई शख्स एनडीए के विधायक तोड़ने के नित नये बड़बोले दावे कर अपनी लॉयल्टी साबित कर रहे हैं। इनमें कोई राजनीतिक सच्चाई नहीं।

राहुल पर क्या कहा

शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत से बाहर किसी अज्ञात स्थान से संदेश देकर देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि उनका दिल उन किसानों के साथ है जो अन्यायी शक्तियों के विरुद्ध लड़ रहे हैं। इस बयान से जाहिर है कि वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 130 करोड़ लोगों की निर्वाचित सरकार अन्यायी शक्ति बता कर लोगों का अपमान कर रहे हैं। राहुल की टिप्पणी पर कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए और जनता को बताना चाहिए कि यह टिप्पणी पार्टी की राय है या नहीं। आगे उन्होंने कहा की इससे पहले वे किसानों के फर्जी दस्तखत वाला ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपने गलती कर चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button