गन्ना लदे ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट से इतने लोग हुए घायल, बड़ा हादसा टला

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुशीनगर के पडरौना की ओर से बाइक से आ रहीं दो महिला कांस्टेबल व एक अन्य बाइक सवार दो लोग गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार कुल लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया है। जहाँ से गंभीर रूप से घायल दोनों महिला कांस्टेबल को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। अन्य दोनों घायलों का इलाज रामकोला सीएचसी में ही चल रहा है।

थाने आते समय 2 महिला पुलिसकर्मी हुईं घायल

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रामकोला थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल सुशीला (sushila) तथा लक्ष्मी पांडेय (Lakshmi Pandey) पडरौना की तरफ से स्कूटी से रामकोला थाने पर आ रही थीं। इसके अलावा पपउर गांव के सामने कसया थाना क्षेत्र के नादह गांव निवासी धुरूप चौहान बाइक पर नातिनी प्रीती को बैठाकर घर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। आपको बता दें कि गन्ना लेकर रामकोला चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से चारों लोग घायल हो गए। जिनमे से गंभीर रूप से घायलों का इलाज़ गोरखपुर मेडिकल कालेज में जारी है.

Related Articles

Back to top button