शो की होस्टिंग के लिए चुने गए कपिल शर्मा को कहा गया था ‘मोटा’,

फिर कॉमेडियन बनकर खुद शुरू कर दिया अपना 'द कपिल शर्मा शो'

कॉमेडियन और टेलीविजन होस्ट कपिल शर्मा आज सफलता के शिखर पर हैं लेकिन एक वक्त उन्होंने लंबा संघर्ष किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस और अन्य कॉमेडी शोज में हिस्सा लेने के बाद आखिरकार उन्हें 2016 में अपना कॉमेडी चैट शो द कपिल शर्मा शो शुरू करने का मौका मिला। इसके बाद कपिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक वह शो के 500 एपिसोड्स पूरे कर चुके हैं जिनमें कई सितारों का इंटरव्यू कर चुके हैं।

कपिल से कहा-आप मोटे हैं

कपिल ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा, मुझे सबसे पहले झलक दिखला जा होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया था। मैं चैनल के ऑफिस गया क्योंकि उन्होंने मुझे कई बर कॉल किया था और पूछा था कि क्या मैं शो होस्ट करना चाहूंगा। मैंने पूछा कौन सा शो? उन्होंने बताया झलक दिखला जा। मैंने पूछा मुझे क्या करना होगा? उन्होंने कहा आप और मनीष पॉल इसे होस्ट करेंगे। मैंने कहा ठीक है और उसके बाद मुझे बीबीसी प्रोडक्शन हाउस से मिलने को कहा गया। मैं उनसे मिला लेकिन मुझे देखने के बाद मुझे कहा गया कि आप बहुत मोटे हैं। आप थोड़ा वजन कम करो।मैंने चैनल वालों को बताया कि उन्होंने मुझसे क्या कहा और साथ ही ये भी कहा कि ये सब क्या है?

कपिल ने दिया कॉमेडी शो का आइडिया

कपिल बोले, इसके बाद चैनल ने प्रोडक्शन हाउस को फ़ोन किया और कहा कि कपिल सही हैं और आप उन्हें बतौर होस्ट ऑन बोर्ड करो, इसके बाद वो वजन घटा लेंगे। तब मैंने उनसे कहा, आप लोग कॉमेडी शो क्यों नहीं बनाते? उन्होंने मुझसे कहा कि आप एक पिच बनाइए तो मैंने उनसे दो दिन का समय मांगा क्योंकि मेरे पास कोई आइडिया नहीं था। मैं घर गया और मैंने सच में सोचा कि मैं क्या अच्छा कर सकता हूं। मुझे स्टेंडअप, स्केच कॉमेडी, कॉस्टयूम कॉमेडी करना पसंद था तो मैंने सब वो चीजें डाल दीं जो मुझे पसंद थीं और एक शो की प्लानिंग बना दी। उन्होंने मुझसे पूछा कि ये कितने मिनट का शो होगा, स्टेंड अप, गैग्स, सेलिब्रिटी इंटरव्यू वगेरह सब मिलाकर शो तकरीबन 120 मिनट का हो रहा था लेकिन उन्हें केवल 70 मिनट का कॉन्टेंट चाहिए था। हमने 25 एपिसोड के साथ इसे शुरू किया था और आज ये 500 एपिसोड पूरे कर चुका है।

Related Articles

Back to top button