बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 17,400 के पार, फोकस में ऑटो सेक्टर

भारतीय शेयर बाजारों की आज बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स लगभग 70 अंकों की बढ़त के साथ 58,247.09 के आस-पास नजर आ रहा हौ. वहीं, निफ्टी में 23 अंकों की बढ़त के साथ 17,400 के पार ट्रेड हो रहा है. बाजार ऑटो सेक्टर में तेजी बनी हुई है.

BSE पर 2,436 शेयर्स में कारोबार हो रहा है. जिसमें 1,728 शेयर्स बढ़त के साथ और 610 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 69 पॉइंट चढ़कर 58,247 पर और निफ्टी 24 पॉइंट चढ़कर 17,380 पर बंद हुआ था.

चुनिंदा स्टील प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी रह सकती है जारी 
सीएनबीसी-आवाज की खबर के मुताबिक चुनिंदा स्टील प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रह सकती है. इसके लिए DGTR ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इधर Trailers के Axle पर ड्यूटी का दायरा बढ़ेगा. ट्रेलर Axle पर एंटी डंपिंग बढ़ सकता है. एंटी डंपिंग ड्यूटी का दायरा बढ़ सकता है. DGTR ने एंटी डंपिंग बढ़ाने की सिफारिश की थी.

L&T पर ब्रोकरेज की राय 
JEFFERIES ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,105 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि अगले 3-5 साल में भारत में कैपेक्स पर जोर संभव है. कंपनी का ग्रीन पोर्टफोलियो के लिए नई टेक्नोलॉजी पर फोकस है. कंपनी का अगले 3-6 महीने के लिए स्ट्रैटेजिक प्लान अहम ट्रिगर साबित होगा.

CLSA ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,950 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि कैपेक्स साइकल को लेकर कंपनी बुलिश है. इसके अलावा जून तक पाइपलाइन में 12200 करोड़ डॉलर की बिडिंग हो सकती है. वहीं महंगे कच्ले माल के बावजूद मार्जिन बरकरार रहने की उम्मीद है.

 Rupee opening: डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज  73.67 के स्तर पर खुला है. वहीं कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट रही थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल  1 पैसे की कमजोरी के साथ 73.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए. डाओ जोंस 0.84% की कमजोरी के साथ 34,577 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.45% गिरकर 15,037 और S&P 500 0.57% की गिरावट के साथ 4,443 पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button