पर्यावरण को लेकर स्टोन क्रेशर मालिक भी हुए जागरूक, पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

बेहट(सहारनपुर) एक ओर जहां स्टोन क्रेशरों पर लगातार पर्यावरण को नजरअंदाज करने की शिकायतें सामने आते रहती है वही दूसरी ओर आजविश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मिस्ठी स्टोन क्रेशर पर वृक्षारोपण किया गया और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने और पेड़ पौधों की देखभाल करने का की शपथ ली गई।

दरअसल शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है । इस मौके पर तहसील बेहट के गांव असलमपुर बरथा में स्थित मिष्ठी स्टोन क्रेशर पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान क्रेशर के प्रबंधक मिंटू शर्मा ने कहा कि वृक्षो के बिना हमारा जीवन अधूरा है। अगर हम अपना जीवन बचना है तो उससे पहले पेड़ लगाने होंगे। कहा कि पेड़ों की संख्या लगातार कम होने की वजह से पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण असंतुलित होने की वजह से मानव जीवन के स्वास्थ्य पर भी बीमारियों का असर पड़ रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमे सभी खुशी के मौकों जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और अपने बच्चो की तरह पेड़ पौधों की देखभाल करनी चाहिए। इस दौरान स्टोन क्रशर परिसर में पौधरोपण किया गया और पेड़ पौधों के देखभाल करने की शपथ ली गई।

Related Articles

Back to top button