‘आरपीएफ सुपर गिंट्स’ और ‘एसएंडटी स्टॉर्म्स’ की टीमों ने दर्ज की जीत

-मुरादाबाद रेल मंडल के अंतरर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि सोमवार को मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेडियम में अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज दो मैच हुए… जिसमें पहला मैच ”सी एंड डब्लू चैलेंजर्स” और ”आरपीएफ सुपर गिंट्स” के मध्य तथा दूसरा मैच ”एस एंड टी स्टॉर्म्स” और स्टोर्स फल्कोंस के मध्य खेला गया। खेल सचिव राजेन्द्र शर्मा के निर्देशन में दोनों मैचों का संचालन हुआ। वहीं सोमवार को हुए पहले मैच ”सी एंड डब्लू चैलेंजर्स” और ”आरपीएफ सुपर गिंट्स” के मध्य खेले गए मैच में ”सी एंड डब्लू चैलेंजर्स” की टीम ने समर्थ सिंह वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता/कैरिज एवं वैगन की कप्तानी में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 145 रन बनाये। जिसमें सर्वाधिक रन बनाने वालों में रफ़ी हुसैन ने 34 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 40 रन, शाने अज़ीम ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 34 रन, आलोक दीक्षित ने 19 गेंदों पर 2 चौकों तथा एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। इस मैच में ”आर पी एफ सुपर गिंट्स” की टीम ने शानमुग वडिवेल एस. वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त की कप्तानी में मात्र 16.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर इस मैच में विजय प्राप्त की। ”आर पी एफ सुपर गिंट्स” की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वालों में प्रदीप ने 36 गेंदों पर 5 चौकों तथा 3 छक्कों की सहायता से 62 रन तथा अब्दुल खलील ने 28 गेंदों पर 4 चौकों की सहायता से 33 रन बनाये। ”आरपीएफ सुपर गिंट्स” टीम के प्रदीप इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच ”एस. एंड टी. स्टॉर्म्स” और स्टोर्स फल्कोंस के मध्य खेला गया। जिसमें ”एस एंड टी स्टॉर्म्स” ने सुनील कुमार वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता-प्रथम की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 243 रन बनाये। टीम कप्तान ने 44 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 66 रन, संजय ने 31 गेंदों पर 8 चौकों 1 छक्के की मदद से 52 रन, धीरज सैनी ने 25 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 47 रन, रमन वर्मा ने 17 गेंदों पर 4 चौकों तथा 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाये। स्टोर्स फल्कोंस की टीम ने प्रहलाद सिंह वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक की कप्तानी में खेलते हुए 19 ओवर में पूरी टीम 125 रन पर ही सिमट गयी। जिसमें सर्वाधिक रन बनाने वालों में आनंद गोयल ने 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन, रामावतार ने 34 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 20 रन, रमेश ने 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाये ”एस एंड टी स्टॉर्म्स” के कप्तान सुनील कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।

Related Articles

Back to top button