108 फिट का भगवान परशुराम की मूर्ति लगाएगी सपा

खबर बलिया से है।जहां समाजवादी पार्टी ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया।बलिया के बैरिया क्षेत्र के सोभनथही गांव में समाजवादी नेता और छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर सपा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान मंच से भाषण देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि लखनऊ में भगवान प्रसूराम की 108 फिट का मूर्ति लगवाएंगे। शोभनथही गांव में ही जनेश्वर मिश्रा का जन्म हुआ था,और 5 अगस्त को उनकी जयंती के मौके पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण वर्ग को सन्देश देने की कोशिश की है।वही यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी ब्राह्मण पॉलिटिक्स के नजरिये से सपा के इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के कई सियासी मायने है।बलिया में जनेश्वर मिश्र की जन्मस्थली से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत कर सपा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की सियासी कवायदों को एक नई धार देने की कोशिश की है।बलिया में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का शुभारंभ पूरे वैदिक तौर तरीके और मंत्रोच्चार के साथ किया गया।जबकि इस दौरान सम्मेलन में आये अतिथियों को भगवान परशुराम के शस्त्र के प्रतीक फरसे को भेंट किया गया।सपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सपा के बड़े ब्राह्मण नेताओ का जमावड़ा रहा।जिसमे माता प्रसाद पांडेय,सनातन पांडेय,मनोज पांडेय,सन्तोष पांडेय,अभिषेक मिश्रा शामिल रहे।इस दौरान सपा नेताओं ने ब्राह्मण हितों की सुरक्षा को लेकर बसपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

Related Articles

Back to top button