सपाइयों ने मुंह पर पट्टी बांधकर सदन में किया विरोध, उत्तर प्रदेश के सदन में आज अलग तरीके से हुआ विरोध

उत्तर प्रदेश में पक्ष विपक्ष में लगातार घमासान छिड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चल रही है लेकिन सत्ता पक्ष ने कहां है कि बजट सत्र कब समाप्त कर देना चाहिए। जिसका समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। आज उत्तर प्रदेश के बजट सत्र में सपाइयों ने मुंह पर पट्टी बांध के बजट सत्र समाप्त करने का पुरजोर विरोध किया। उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के दौरान सभी सपाई नेताओं ने मुंह पर पट्टी बांध रखी थी सभी का कहना है कि बजट सत्र और लंबा होना चाहिए।

बता दें कि इन नेताओं का कहना है कि आज कार्य मंत्रणा की बैठक में 7 मार्च 2020 तक सदन के ऑपरेशन होने की बात तय हुई थी समाजवादी बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस दल जब सदन चलाना चाहते हैं तो क्यों नहीं चलाया जा रहा है। जनता की तमाम समस्याएं हैं उन्हें सदन में उठाना है। सत्र समाप्ति से हम जनता के कार्य नहीं कर पाएंगे। विरोधी दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा की मात्र 10 दिनों की बैठक के बाद ही सत्र क्यों समाप्त किया जा रहा है। चौधरी ने यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं मुंह पर पट्टी बांधकर बैठे हैं आप सदन चलाएं। सदन का ऑपरेशन समाप्ति के बाद भी समाजवादी पार्टी के सदस्य मुंह पर पट्टी बांधकर सदन में धरने पर बैठे रहे और सदन चलाने की मांग करते रहे।

Related Articles

Back to top button