सपा विधायक का जेल भरो आंदोलन आज, एसपी ने फोर्स के साथ किया मॉक ड्रिल

शामली : कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक का मामला अब और गर्माता जा रहा है और विधायक अब इसे सियासी रूप देने में लग गए हैं। आज यानि सोमवार को सपा विधायक अपने 50 हज़ार समर्थकों के साथ सुबह 11बजे जेल भरो आंदोलन करेंगे। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा विधायक के द्वारा मांगी गई अनुमति को खारिज कर दिया गया है लेकिन उसके बावजूद आज विधायक जेल भरो आंदोलन करेंगे।
कल पूरा दिन सपा विधायक नाहिद हसन क्षेत्र में घूमकर जेल भरो आंदोलन में अपना योगदान देने का आवाहन करते रहे और देर रात उन्होंने अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की जिसमें भी उन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने और अपने हक के लिए जेल भरने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जब मुझ पर बुरा वक्त आया था तो मैंने किसी का सहयोग नहीं मांगा था और अकेले ही उस बुरे वक्त को झेला था लेकिन अब बात गरीब और मजदूरों की है जिस पर कैराना पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है और यह में कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। बिना अनुमति के सपा विधायक का जेल भरो आंदोलन करने की बात को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर है और शामली पुलिस ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। एक रोज पहले पुलिस ने किसी भी बवाल से निपटने के लिए दंगा मोक ड्रिल भी कैराना में कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button