यूपी के सोनभद्र में उपेक्षा और उत्पीड़न का दंश झेल रहा वैश्य समाज

ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज ने सोमवार को जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया

यूपी के सोनभद्र में ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज ने सोमवार को जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में संस्थापक अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ….वहीं उन्होने कहा कि अपने वंशजों की कार्यशैली और जज्बे वाली सोच को आगे बढ़ाना ही हमारा कर्तव्य है। रौनियार वैश्य समुदाय का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज सबके सामने हैं। वहीं डॉ एके गुप्ता ने कहा कि दुद्धी विधानसभा में लगभग 20 हजार रौनियार वैश्य समुदाय के वोटरों की संख्या है। समुदाय के लोग सबका साथ देते है बावजूद उसके उपेक्षा उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में समुदाय के लोग अब जागरूक और सक्रिय हो गए हैं ….वहीं प्राचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि एकता में बल होता है हम अपनी शक्ति को जाने पहचाने और एक होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर संगठित हो । ताकि समाज का कारवां यूं ही निरंतर बढ़ता रहे। तो वही अध्यक्षता करते हुए रामसहाई रौनियार ने कहा कि समाज के लोगों का संगठित व एक होना पड़ेगा। सम्मेलन को बलराम गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, बाबूराम गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया। इसके पहले समाज के लोगों ने अपने पूर्वज सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य हेमू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार, संगठन मंत्री एडवोकेट शिवशंकर रौनियार, रमाशंकर रौनियार, चोपन ब्लॉक से मनोज कुमार, बभनी ब्लॉक अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, रेणुकूट से सुरेश गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, जयंत प्रसाद (प्रबंधक) अजय कुमार गुप्ता (अध्यक्ष) आदि ने भी भागीदारी की।

Related Articles

Back to top button