कोरोना केस में थोड़ी राहत, 24 घंटे में मिले 41649 नए मरीज, 593 की मौत

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 649 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 593 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 16 लाख 13 हजार 993 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक,  देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्‍या पिछले दिनों के तुलना में थोड़ी कम हुई है. हालांकि कोरोना केस आज भी 40 हजार के पार हैं. केरल और पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस देश की धड़कन बढ़ा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 8 हजार 920 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 46,15,18,479 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52,99,036 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

 

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 6600 नए केस आए सामने, 231 की हुई मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,600 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,96,756 हो गई, जबकि 231 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,566 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,494 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 60,83,319 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.61 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत हो गई है.

कर्नाटक में कोरोना के 1,890 नए केस मिले

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,890 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,03,137 हो गए और मृतकों की संख्या 36,525 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 28,43,110 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 23,478 मरीज उपचाराधीन हैं.

Related Articles

Back to top button