सिपाही ने की पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या,जाने पूरा मामला

खबर गाजीपुर से है।जहां आज गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है जहां एक सिपाही ने अपनी पत्नी और 7 बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमे उसकी पत्नी की मौत हो गयी जबकि 3 बच्चे गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किये गये हैं।बाद में सिपाही ने खुद भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।सिपाही मुंशी यादव पहले प्रयागराज में तैनात था फिर उसका ट्रांसफर फतेहपुर हो गया था।मुंशी यादव और पिछले कई माह से अनुपस्थित चल रहा था और गांव पर ही रह रहा था।उसको चर्मरोग की बीमारी थी जिसकी वजह से वो अवसाद में रहता था और संभवतया उसने इसी अवसाद में अपनी पत्नी और बच्चों पर हमला किया।

आज दिलदार नगर थाना क्षेत्र के उसियां गांव निवासी 45 वर्षीय मुंशी सिंह यादव पुत्र स्व० रामवृक्ष सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जनपद फतेहपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था और चर्म रोग से पीड़ित होने के कारण अवसाद में था।आज सुबह लगभग 3:30 बजे मुंशी यादव ने अपनी पत्नी रीना देवी उम्र-40 वर्ष व पुत्रियां नेहा यादव उम्र 17 वर्ष, वर्षा यादव उम्र 10 वर्ष व सुधा यादव उम्र 5 वर्ष तथा पुत्रगण श्यामसुंदर उर्फ सागर उम्र 8 वर्ष तथा कृष्णा यादव उम्र ढाई वर्ष को धारदार हथियार द्वारा घायल कर दिया और स्वयं मुंशी सिंह यादव द्वारा उसियां गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी गई।। दौरान इलाज पत्नी रीना देवी की जिला अस्पताल गाजीपुर में मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को इलाज के लिये वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।फिलहाल पुलिस मामले में आगे की छानबीन में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button