Video: ऑयल डिपो पर ड्रोन हमले से हुआ ब्लास्ट, रशियन लड़कियां बनाने लगीं Reel.. फिर हुआ बड़ा एक्शन !

रविवार को यूक्रेन ने रूस के काले सागर किनारे बसे शहर सोची के एक ऑयल डिपो पर ड्रोन हमला किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव के अनुसार, ड्रोन के मलबे के तेल टैंक से टकराने के बाद आग भड़क उठी। इस आग को बुझाने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मियों को लगाया गया।

वीडियो बनाने में व्यस्त रहीं रूसी लड़कियां

ड्रोन हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो रूसी लड़कियां तेज विस्फोट के बीच वीडियो बनाते हुए नजर आईं। उनके पीछे बैकग्राउंड में एक युवक भी मौजूद था। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे-जैसे डिपो से काला धुआं उठ रहा था, ये लड़कियां कैमरे के सामने पोज कर रही थीं। यह दृश्य इंटरनेट पर मिश्रित प्रतिक्रियाओं के साथ तेजी से वायरल हो रहा है — कुछ लोग इसे निर्लज्जता बता रहे हैं, तो कुछ युद्ध की भयावहता के बीच मनोवैज्ञानिक असर का उदाहरण।

वीडियो बनाने वाली लड़कियों की हुई गिरफ्तारी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धमाके के दौरान दो रूसी लड़कियां डिपो से उठते धुएं के बीच वीडियो बनाते नजर आईं। घटना की गंभीरता को नजरअंदाज कर मज़ाकिया अंदाज़ में वीडियो बनाना रूसी प्रशासन को नागवार गुज़रा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लड़कियों को बाद में स्थानीय अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा और आपदा स्थल की संवेदनशीलता के उल्लंघन का आरोप लगा है।

सोची एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकी गईं

हमले के बाद रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियात्सिया ने ऐहतियातन कुछ समय के लिए सोची एयरपोर्ट की सभी उड़ानों को रोक दिया। हालात सामान्य होने के बाद ही उड़ानों को बहाल किया गया।

रूस ने 93 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का किया दावा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक रूस और ब्लैक सी के ऊपर उड़ रहे यूक्रेन के 93 ड्रोन को मार गिराया गया। वहीं, वोरोनेज क्षेत्र में एक अन्य ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। इससे जाहिर होता है कि यूक्रेनी ड्रोन हमले अब अधिक गहरे और घातक हो रहे हैं।

रूस की जवाबी कार्रवाई: यूक्रेन पर फिर बरसे मिसाइल और ड्रोन

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, 2 अगस्त की रात रूस ने यूक्रेन पर 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें दागीं। इनमें से 60 ड्रोन और 1 मिसाइल को मार गिराया गया, जबकि शेष 16 ड्रोन और 6 मिसाइलें आठ अलग-अलग स्थानों पर जाकर गिरीं। रूस के जवाबी हमलों में आम नागरिकों की जान पर खतरा बढ़ता जा रहा है।

31 जुलाई को 31 यूक्रेनियों की मौत, 150 घायल

रूसी हमलों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 31 जुलाई को किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों में 31 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। इसके अलावा 150 से अधिक लोग घायल हुए थे।

ट्रम्प ने पुतिन को दिया 8 अगस्त तक का अल्टीमेटम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 8 अगस्त तक का समय दिया है ताकि युद्ध विराम के लिए कोई समझौता हो सके। ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर रूस शांति वार्ता की दिशा में आगे नहीं बढ़ता, तो उस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि, ट्रम्प ने यह भी जोड़ा— “रूसी काफी चालाक होते हैं, अक्सर प्रतिबंधों को चकमा दे देते हैं, देखते हैं क्या होता है।”

1200 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को बताया कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद रूस और यूक्रेन के बीच 1200 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी है। यह वार्ता युद्ध के मानवीय पक्ष को थोड़ी राहत देने वाली मानी जा रही है।

रूसी छात्रों ने बनाया दुनिया का पहला एंटी-ड्रोन राइफल सिमुलेटर

साउदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (SFU) के छात्रों ने दुनिया का पहला ऐसा ट्रेनिंग सिमुलेटर तैयार किया है जिसमें एंटी-ड्रोन राइफल और ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम के साथ युद्ध जैसी परिस्थितियों में अभ्यास किया जा सकता है। इसमें वर्चुअल हथियार असली हथियारों की तरह काम करते हैं और इसका उद्देश्य ड्रोन हमलों से बचाव की रणनीति तैयार करना है।

Related Articles

Back to top button