शराब कांड में अब तक 5 की संदिग्ध मौत, 45 का चल रहा उपचार, घटना में 4 नामजद समेत 7 लोग हिरासत में

निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया, पुलिस 4 टीमें गठित कर कार्रवाई कर रही

लखनऊ: जनपद आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माहुल में शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में कुल 45 लोग भर्ती हैं, 6 आईसीयू में भर्ती थे, जिसमे 5 लोगों की स्थिति सामान्य हो गई है, एक आईसीयू में भर्ती है, जिसका इलाज किया जा रहा है। अब तक कुल 5 की मौत होने की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है। वहीं मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बताया कि कल निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया था अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो तत्काल मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। कल सेल्समैन समेत अब तक 4 लोगों को गिरफ्तारी कर लिया गया है। पुलिस 4 टीमें गठित कर कार्रवाई कर रही है। जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनके नाम 1 झब्बू सोनकर, 2 रामकरण, 3 रामप्रीत, 4 संतोष, व 5 शमीम हैं।

अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया

पुलिस इस मामले में अब तक दो अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया है, जिसमें 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है। वही तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध धारा 302, 272, 273, 34 व 60ए एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी कर 4 पेटी अपमिश्रित शराब, 145 पेटी देसी शराब बरामद किया गया है। वही ठेके के अनुज्ञापी रंगेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button