स्मार्ट मीटर ने पकड़ी 5 लाख की बिजली चोरी

मध्यप्रदेश के पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर वृत्त के दल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख की बिजली चोरी पकड़ी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर शहर वृत्त की इस कार्रवाई की प्रशंसा कर दल को बधाई दी है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया है कि शहर वृत्त को स्मार्ट मीटर सेल से टाटपट्टी बाखल में बिजली चोरी व गड़बड़ी के संकेत मिले थे। इसी आधार पर राजमोहल्ला जोन की टीम बनाकर दोपहर कार्रवाई की गयी।
पांच सदस्य़ीय दल ने टाटपट्टी बाखल के उपभोक्ता मो. आजम के यहां छापा मारा। इस उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर सीधे बिजली उपयोग की व्यवस्था कर रखी थी। इस कारण उपभोक्ता के पूर्व मंजूर सात किलो वाट लोड की बजाए मात्र दो से तीन किलो वाट लोड के ही बिल आ रहे थे। अधीक्षण यंत्री श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दल ने जब छापा मारा एवं परिसर में बिजली उपयोग की विस्तृत जांच की तो चार एसी, दो गीजर समेत 13 प्रकार के कुल 40 उपकरण उपयोग में पाए गए। इनका कुल लोड 28 किलो वाट पाया गया। इसी आधार पर बिजली चोरी एवं दंड राशि की गणना की गई है। यह लगभग पाँच लाख रूपए है।

Related Articles

Back to top button