सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास मिला युवक का शव, हाथ काटकर बैरिकेड से लटकाया

नेशनल डेस्क: सिंघु बार्डर किसान जहां केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, वहां एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक के हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया गया। शव मिलने के बाद सिंघु बार्डर पर दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि युवक की हत्या से पहले उसकी नृशंस तरीके से पिटाई करने के साथ ही उसका दाहिना हाथ काटा और उसे घसीटा भी गया है। जैसे ही युवक के शव मिलने की खबर मिली तो पुलिस वहां पहुंची लेकिन आंदोलनकारी किसानों ने पहले उनको मंच पर आने नहीं दिया। हालांकि बाद में कुंडली थाना पुलिस ने शव को उतारा और सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है।

शव आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास लटका हुआ था। इस हत्या का आरोप निहंगों पर लग रहा है। बता दें किसान दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अलग-अलग सीमाओं पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को 9 महीने से ज्यादा हो चले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानून पर अभी रोक लगा रखी है लेकिन फिर भी किसान बॉर्डरों से हटने को तैयार नहीं है। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होता वे लोग नहीं हटेंगे।

Related Articles

Back to top button