कटिहार के शुभम बने यूपीएससी टॉपर, गांव में खुशी का माहौल

कटिहार के कदवा प्रखंड के कुमरीही गांव के रहने वाले देवानंद सिंह के पुत्र शुभम बने यूपीएससी टॉपर , गांव में खुशी का माहौल।उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक पूर्णिया में पदस्थापित शाखा प्रबंधक है शुभम के पिता जबकि मां पूनम देवी घरेलू महिला बताया जा रहा है फिलहाल बेटा कैसे उपलब्धि पर घर में आग पूरे गांव में खुशी का माहौल है।शुभम वर्ष 2014 में आई आई टी पुणे से अध्ययन कर वर्ष 2019 में यूपीएससी के परीक्षा में प्रथम प्रयाश में 290 रैंक प्राप्त किया था।पुनः 2021 में शुभम यूपीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त कर कटिहार का नाम रौशन किया है ।शुभम के पिता देवानंद सिंह ने बताया की वे बचपन से प्रतिभाशाली थे।जिसके कामयाबी पर परिवार के लोगो के साथ पूरे गांव और आसपस के लोगो का बधाई देने की तांता लगा हुआ है।बिदित हो कि यूपीएससी में टॉप रैंक लाकर बिहार का शुभम ने अफजल अमानुल्लाह के बाद इतिहास रचा है।

Related Articles

Back to top button