सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली की तुलना को लेकर शोएब अख्तर नहीं हैं खुश, जानिए क्या कुछ कहा

मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच तुलना होना आम बात हो चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हालांकि इससे ज्यादा खुश नहीं हैं। अख्तर का मानना है कि तेंदुलकर और विराट के बीच तुलना होनी ही नहीं चाहिए क्योंकि दोनों के समय में गेंदबाजों में बहुत अंतर है। अख्तर ने कहा कि जिस समय तेंदुलकर खेलते थे, उस समय लगभग हर टीम के पास पांच जबर्दस्त तेज गेंदबाज होते थे, उन्होंने वसीम अकरम, वकार यूनिस और जादुई स्पिनर शेन वॉर्न जैसे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं और मौजूदा समय में इतने खतरनाक गेंदबाज नहीं हैं।

अख्तर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘क्रिकेट का एक एमबार्गो है, फील्ड पर तीन सर्कल कैसे हो सकते हैं? मतलब सचिन तेंदुलकर को क्रेडिट दीजिए और उनकी तुलना विराट से करना बंद करिए। वह उस समय में नहीं खेले हैं, जिस समय सचिन तेंदुलकर खेले हैं, जो समय 50 ओवर के क्रिकेट का था और तब 10 ओवर के बाद गेंद स्विंग होना शुरू हो जाती थी। वसीम अकरम, वकार यूनिस और शेन वॉर्न की स्पिन गेंदों का सामना किया है सचिन ने।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हर टीम के पास अपने स्पेशलिस्ट गेंदबाज थे, लांस क्लूजनर, जैक्स कालिस, शॉन पोलॉक, एलन डोनाल्ड, मखाया एनटिनी, हर टीम के पास पांच-पांच तेज गेंदबाज होते थे। अब कितने हैं आपके पास? पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, लेकिन उसके बाद कौन?’ विराट और सचिन की तुलना काफी समय से लोग कर रहे हैं। ऐसा भी माना जाता है कि सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड भी विराट कोहली ही तोड़ेंगे।

 

Related Articles

Back to top button