शिवपुरी : फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स ने की 45 किमी साइकिल यात्रा

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर एनसीसी फिट इंडिया इंडिया कार्यक्रम के तहत 45 किमी की साईकिल यात्रा कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। शिवपुरी की 35 वीं म.प्र. बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने इस दौरान नगर वासियों को शारीरिक व्यायाम से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाने का संदेश दिया।
इस यात्रा में बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल धीरेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक सांघी व केयर टेकर नितिन शर्मा, सहित शासकीय पीजी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, सरस्वती विद्यापीठ व हैप्पी डेज स्कूल के 32 छात्र कैडेट्स व 18 छात्रा कैडेट्स प्रतिभागी रहे। यह यात्रा बटालियन मुख्यालय से भदैया कुण्ड, दो बत्ती चौराहा, माधव चौक, गुना बायपास से होती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक – 3 पर स्थित सेसई गाँव पहुँची। वहां कैडेट्स ने मध्यकालीन युग के 10 वीं शताब्दी के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर व श्री दिगम्बर जैन शांतिनाथ भगवान मंदिर के धार्मिक ऐतिहासिक महत्व को जाना। वापसी में यात्रा शहर से होते हुए गाँधी पार्क पहुँची जहाँ कैडेट्स ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की व सदैव देश की एकता व अखण्डता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button