शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- BJP से नहीं, सपा के साथ करेंगे गठबंधन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और समान विचारधारा वाले अन्य दलों के साथ ही गठबंधन करेगी।

Will Ally with Samajwadi Party, Got Many Offers from BJP but Rejected Them: Shivpal Singh Yadav

उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा से गठबंधन के लिए कई बार आमंत्रण मिला, लेकिन उन्होंने इसको स्वीकार नहीं किया. शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन सपा से ही होगा तथा वह त्याग करने के लिए तैयार हैं।

बलिया जिले के सहतवार में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “भाजपा से हरगिज गठबंधन नहीं करेंगे।” एक सवाल के जबाब में उन्‍होंने कहा कि

सपा से गठबंधन करेंगे। राजनीति में उनका सिद्धांत है संघर्ष के साथ त्याग. वह नई सरकार बनाने के लिए त्याग करेंगे.” उन्होंने कहा, “मेरा नारा भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए गैर भाजपावाद का है। सभी दल इकट्ठा होकर ही भाजपा को हटाने में कामयाब हो सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button