कुछ तो छिपा रहे शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक शिवपाल सिंह यादव कुछ तो छुपा रहे हैं, यह हम नहीं कह रहे हैं, इस वक्त राजनीतिक गलियारों में इस बात पर चर्चा हो रही है, हाल ही में शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयान में यह कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया है और उनकी हालचाल जानी है इसके साथ में कुछ सुझाव भी दिया है मगर अखिलेश यादव को उन्होंने ट्वीट किया है और ट्वीट करके उनके स्वस्थ होने की कामना ही है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है कि आखिर शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्यों फोन किया और क्यों अखिलेश यादव को फोन नहीं किया, जबकि योगी आदित्यनाथ शिवपाल सिंह यादव के विरोधी बताए जाते हैं, वही अखिलेश यादव उनके सगे भतीजे हैं और शिवपाल भी अखिलेश को अपना बेटा मानते हैं, अखिलेश के लालन-पालन में भी शिवपाल यादव का काफी योगदान रहा है, मगर उसके बाद भी शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को फोन क्यों नहीं किया और योगी आदित्यनाथ को क्यों फोन किया, इस बात पर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं छाई हुई है

शिवपाल सिंह यादव के पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि शिवपाल सिंह यादव अपने क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से मिली शिकायतों के आधार पर योगी आदित्यनाथ को उन्होंने यह सारी बातें बताएं कि, किस तरीके से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनको इस वक्त कौन से कदम उठाने चाहिए, जिसके साथ साथ शिवपाल सिंह यादव ने उनके स्वस्थ होने की भी कामना की

शिवपाल सिंह यादव के करीबियों की मानें तो शिवपाल सिंह यादव एक जमीनी नेता है, इस वजह से जमीन की जानकारी मुख्यमंत्री को देकर लोगों को मदद दिलाना शिवपाल सिंह यादव का काम है।

मगर वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव को फोन ना कर के शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में यह मोड़ किसी और मोड़ पर जाकर मिलेगा या फिर 2012 में जिस तरीके से चाचा और भतीजा एक साथ मैदान में उतरे थे उस रास्ते पर दोबारा लौटेगा, मगर राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जारी है चाचा शिवपाल कुछ तो छुपा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button