19 दिन बाद बेटे आर्यन से मिले शाहरुख खान:जेल में शाहरुख ने 18 मिनट बिताए,

आर्यन की आंखों से छलके आंसू

यह तस्वीर अभिनेता शाहरुख खान के जेल से बाहर निकलने के दौरान की है।

बुधवार को ड्रग्‍स केस में याचिका खारिज होने के बाद जेल में बंद आर्यन खान से मिलने उनके पिता और अभिनेता शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। पिता और पुत्र के बीच तकरीबन 18 मिनट तक मुलाकात चली। हालांकि, जेल प्रशासन नियम के मुताबिक, सिर्फ 10 मिनट की मुलाकात की बात मान रहा है। मुलाकात के दौरान शाहरुख को देखते ही आर्यन भावुक हो गए। उनके साथ आये जेल के एक संत्री ने उन्हें संभाला और फिर दोनों ने इंटरकॉम पर एक दूसरे से लंबी बात की।

आर्यन खान की शाहरुख खान से मुलाकात जेल में बने एक कैबिनेट में हुई है। यहां शीशे की एक दीवार के बीच एक तरफ आर्यन खान थे और दूसरी तरफ शाहरुख खान। शाहरुख के साथ उनके स्टाफ के भी कुछ लोग हैं। हालांकि, उन्हें शाहरुख के साथ कैबिनेट में जाने की मंजूरी नहीं दी गई थी। जेल सूत्रों की मानें तो पिता को देखते ही आर्यन टूट गए और काफी देर तक रोते रह। 2 अक्टूबर को गिरफ्तार होने के बाद यह पहली बार है, जब आर्यन के परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने पहुंचा है।

मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी आर्यन की जमानत पर सुनवाई
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट से अभी राहत नहीं मिली है। आज उनके वकील की ओर से दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर के लिए टाल दी है। तब तक आर्यन को आर्थर रोड रेल में ही रहना होगा।
आर्यन और शाहरुख के बीच अकेले में तकरीबन 18 मिनट तक मुलाकात चली है।

आर्यन ने कई बार ‘I am sorry’ बोला

मुलाकात के दौरान आर्यन बीच-बीच में कई बार भावुक हो रहे थे। शाहरुख भी बोलते-बोलते कई बार रुके, लेकिन उनके चेहरे से चश्मा नहीं उतरा। जेल सूत्रों की माने तो बेटे को रोता देख शाहरुख भी अपने आंसू नहीं रोक सके। शाहरुख द्वारा आर्यन का हाल पूछने के बाद दोनों कुछ देर तक शांत खड़े रहे और एक-दूसरे को देखते रहे। बातचीत के दौरान आर्यन ने कई बार शाहरुख से ‘I am sorry’ बोला। इसके जवाब में एक बार शाहरुख ने भी कहा ‘I trust u’..इसके अलावा भी दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई, लेकिन उसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं।

आज बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर होगी याचिका
सेशंस कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी मिलते ही आर्यन के वकीलों ने बॉम्‍बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के विरोध में अपील दायर करने का प्रयास किया था, लेकिन ज्यादा समय हो जाने के कारण यह संभव नहीं हो सका। आज फिर सुबह 10.30 बजे आर्यन के वकील जमानत याचिका दायर करेंगे। यह कहा जा रहा है कि याचिका स्वीकार होने के बाद हाई कोर्ट में जस्‍ट‍िस नितिन साम्‍ब्रे की बेंच के सामने यह मामला रहेगा

शाहरुख की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में मीडियाकर्मियों और लोगों की भीड़ जेल के बाहर जमा हो गई थी।

आर्यन के वकीलों के पास अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा
NDPS कोर्ट में आर्यन की बेल खारिज होने के बाद अब उनके वकीलों के पास सिर्फ एक हफ्ता बचा है। इस एक हफ्ते में ही वो आर्यन को बेल दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे। दरअसल 1 नवंबर से बॉम्बे हाई कोर्ट की दिवाली की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। इसके बाद कोर्ट 14 नवंबर के बाद ही खुलेगी। ऐसे में देखा जाए तो आर्यन की बेल के लिए सिर्फ 7 वर्किंग डेज यानी एक हफ्ते का ही वक्त है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button