दिल्ली के दंगे और अब कोरोनावायरस लेकिन शाहीन बाग में अब भी CAA के खिलाफ धरना जारी

दिल्ली के शहीन बाग में अब भी धरना दिया जा रहा है। पूरी दुनिया में जहां लोग कोरोनावायरस से घबराए हुए हैं वहीं शाहीन बाग की महिलाएं अब भी धरना दे रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में आज 94 वें दिन भी धरना दिया जा रहा है। लेकिन आज शाहीन बाग में इस धरने में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब बैठने की जगह पर करीब 100 लकड़ी की चौकियां लगाई गई हैं। आयोजकों ने हरेक लकड़ी पर सिर्फ दो लोगों को बैठने के लिए कहा है। यानी कोरोना वायरस से बचने के लिए शाहीन बाग में धरना दे रही महिलाएं भी सतर्क हैं। इनकी अभी सरकार से मांग है कि वह नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले ले।

दिल्ली में दंगे हुए फिर कोरोना वायरस की वजह से महामारी भी घोषित कर दी है। अरविंद केजरीवाल नेदिल्ली में महामारी घोषित कर दी है और यह भी कहा है कि 50 से ज्यादा लोग किसी एक जगह पर एकत्रित ना हो। शादी के अलावा किसी भी कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई है बावजूद इसके शाहीन बाग में अब भी लोग धरने पर बैठे हैं। वही शाहीन बाग में मौजूद लोगों का कहना है कि एहतियात के तौर पर वह 2 मीटर की दूरी पर करीब 100 शतक लगा चुके हैं और हर एक तख्त पर दो महिलाएं बैठेंगे।

Related Articles

Back to top button