शाह, मोदी, नड्डा और फिर राष्ट्रपति… दिल्ली में योगी की मुलाकातों का यह सिलसिला क्या कह रहा है?

 लखनऊ- यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम आवास में सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक खत्म हो गई है। दोनों के बीच तकरीबन 80 मिनट तक बात हुई। सीएम योगी अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि इसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिल सकते हैं। दिल्ली में योगी की मैराथन बैठक को देखते हुए यूपी में कैबिनेट विस्तार होना तय माना जा रहा है।

इससे पहले संगठन और सरकार में बदलाव को लेकर लग रहे कयासों को विराम देते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ लंबी बैठक की। यूपी में करीब एक महीने से योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से ही विरोध के सुर उभर रहे हैं। ऐसे में योगी का दिल्ली आना और शाह और पीएम से मुलाकात काफी अहम है।

12.15 PM- पीएम के साथ बैठक खत्म, अब नड्डा से मिलेंगे
योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी के साथ बैठक खत्म हो गई है। दोनों के बीच करीब 80 मिनट तक बातचीत हुई। अब योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि इसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिल सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button