शाजापुर में हुयी सात दूध डेयरी सील, जानिए क्या है वजह

शाजापुर,  मध्यप्रदेश के शाजापुर में सात दूध डेयरियाें को दूध का सैंपल जांच में अवमानक पाए जाने पर सील कर दिया गया है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में मिलावट खोरो के विरूद्ध कार्रवाई के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 21 और 22 जनवरी को शाजापुर में स्थित डेयरी फार्म से 12 सेम्पल एकत्रित किए गए थे। इन सेम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में भेजा गया था, जहाँ जांच में 7 सेम्पल अवमानक पाए गए।

ये भी पढ़े- किसानों का भला सोचती है मध्य प्रदेश सरकार – इंदर सिंह परमार


सेम्पल के अवमानक पाए जाने पर कलेक्टर दिनेश के निर्देश पर तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ ने माँ कृपा दूध डेयरी महूपुरा, भारत दूध डेयरी बस स्टेण्ड, नागर दूध डेयरी टंकी चौराहा, महाकाल दूध डेयरी टेंशन चौराहा, राधे दूध डेयरी महूपुरा, न्यू महेश डेयरी धोबी चौराहा और गोकुल डेयरी नई सड़क शाजापुर को सील कर दिया है।

Related Articles

Back to top button