सिवनीः जिले में मिले कोरोना के 21 नये मरीज, 33 स्वस्थ हुए

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वहीं पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले में कोरोना के 21 नये मरीज मिले हैं, जबकि 33 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. मेशराम ने सोमवार शाम को बताया कि रविवार की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 21 नये मरीज मिले हैं। जिसमें केवलारी विकासखंड के झित्तर्रा में 01, रुमाल में 01, करापाठा में 01, कुरई में 01, सिवनी विकासखंड के कान्हीवाड़ामें 01, बंडोल 02, बांकी 01,गोपालगंज 01, भोमा 01,जिला चिकित्सालय में 01, छिंदवाड़ा चैक में 01, भैरोगंज 02,अकबर वर्ल्ड में 03, सिंधी कॉलोनी में 02, बाबूजी नगर में 02 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वही विगत दिवस 33 मरीज पूर्णतरू ठीक हो चुके हैं ।

आगे बताया कि अब तक जिले में कुल 21523 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 1066 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 883 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 176 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 140 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

Related Articles

Back to top button