RSS के वरिष्ठ प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी का निधन, आज होगा कानपुर में अंतिम संस्कार।

आरएसएस: वरिष्ठ प्रचारक व राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व संपादक वीरेश्वर द्विवेदी डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।पिछले महीने से वह किडनी रोग से पीड़ित थे।

पिछले एक महीने से अधिक समय से वह लोहिया संस्थान में भर्ती थे।विहिप प्रबंध समिति के सदस्य वरिष्ठ प्रचारक पुरूषोत्तम नारायण सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुये कहा कि द्विवेदी जी का संपूर्ण जीवन संगठन को समर्पित रहा जीवन परियंत आविवाहित रहकर संगठन तंत्र को मजबूती प्रदान करने में लगे रहे।जो दायित्व मिला उसे सहर्ष स्वीकार किया।मंदिर आंदोलन के दौरान प्रचार प्रसार के लिये वह बहुत सक्रिय रहे। वह संघ और विहिप की पत्रिकाओं के संपादक रहे।

एक स्वयंसेवक का जाना संपूर्ण संगठन तंत्र की क्षति है।कारसेवक पुरम् के प्रभारी शिवदास ने दुख व्यक्त करते हुये कहा वीरेश्वर का स्मरण आते ही उनका स्नेह और समर्पण सम्मुख आ जाता है। वह सदैव स्वयं सेवकों और कार्यकर्ताओं के बीच में स्मरणीय बने रहेंगे। उनका निधन हम सभी के लिये कष्टकारी है।विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुये कहा कि लगभग तीस वर्षों से उनका सानिध्य समय समय पर प्राप्त होता रहा है।

हमने एक मार्गदर्शक खो दिया है। पत्रकारिता क्षेत्र में वह संगठन की ओर से बौद्धिक स्तंभ थे, मंदिर आंदोलन के दौरान वह काफी सक्रीय रहे

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज