देखें तीसरे-चौथे चरण के लिए BJP की संभावित कैंडिडेट लिस्ट

अभी 49 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की जानकारी आई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लगातार सभी पार्टियां अपन्-अपने उम्मीदवारों का लिस्ट जा रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर सकती है। उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं और आज इसकी कैंडिडेट लिस्ट जारी करेगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम तय हो चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी 49 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की जानकारी आई है।

बता दे कि हाथरस से अंजुला माहौर, सिकन्दराराऊ से वीरेन्द्र राना, सादाबाद से रामवीर उपाध्याय को बीजेपी ने टिकिट दिया; रामवीर दो दिन पहले ही बीएसपी से बीजेपी में आये थे। तो चलिए देखतें हैं सूत्रों के हिसाब से किसे-किसे भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

देखे उम्मीदवारों की लिस्ट

सिकंदराराऊ- वीरेन्द्र राना
सादाबाद- रामवीर उपाध्याय
हाथरस- अंजुला माहौर
छिबरामऊ- अर्चना पांडेय
जलेसर- संजीव कुमार
एटा- विपिन वर्मा डेविड
मैनपुरी किसनी- प्रियरंजन दिवाकर3
महोबा- राकेश गोस्वामी
घाटमपुर- उपेंद्र पासवान
भोजपुर- नागेंद्र सिंह
हमीरपुर- बाबू राम निषाद
अमृतपुर- सुशील शाक्य
इटावा सदर- सरिता भदौरिया
महोबा- राकेश गोस्वामी
बबीना- राजीव परीक्षा
फिरोजाबाद- मनीष असीजा
आर्यनगर- सुरेश अवस्थी
कल्याणपुर- निलिमा कटियार
बिठूर- अभजीत सागा
छावनी- रघुनंदन सिंह भदौरिया
किदवई नगर महेश त्रिवेदी
महाराजपुर- सतीश महाना
कालपी- संतराम सेंगर
सीसामऊ- सलिल विश्नोई
छिबरामऊ- अर्चना पांडेय
फर्रूखाबाद- मेजर सुनील दत्त
बिल्हौर- राहुल बच्चा सोनकर
भोजपुर- नागेंद्र सिंह राठौर
तिर्वा- कैलाश राजपूत
दिबियापुर- लाखन सिंह राजपूत
भोगांव- राम नरेश
भरथना- डॉ. सिद्धार्थ शंकर*
रसूलाबाद- पूनम शंखवार
झांसी सदर- रवि शर्मा
मउरानीपुर- प्रागीलाल अहरिवार
गरौठा- जवाहरलाल राजपूत
अकबरपुर रनिया- प्रतिभा शुक्ला
कन्नौज- असीम अरुण
सिरसागंज- हरीओम यादव
कासगंज- देवेंद्र सिंह लोधी
मैनपुरी – ठाकुर जयवीर सिंह
अलीगंज- सत्यपाल सिंह राठौर
करहल- संजीव यादव
राठ – मनीषा अनुरागी
महरौनी – मन्नू कोरी
सिकंदरा – अजीत पाल
जसराना – मानवेन्द्र लोधी
कायमगंज – वीरेंद्र कठेरिया
गरौठा – जवाहर राजपूत

यूपी में कितने चरण में कब चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था।

Related Articles

Back to top button