पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर घातक

चंडीगढ़ , पंजाब में कल एक दिन में कोरोना के कहर से 173 मरीजों की मौत हो गयी
और साढ़े सात हजार से अधिक नये पाजिटिव मामले सामने आये ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार इसी के साथ राज्य में कल तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 9645 तक पहुंच गयी । आठ हजार से अधिक मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं तथा गंभीर मरीज 231 हो गये । सक्रिय मरीज 61935 हैं ।

राज्य में कोरोना पर काबू पाने के लिये सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है लेकिन हाल में कोरोना के फैलाव से हालात खराब हुये हैं तथा मांग के हिसाब से आक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाने से स्थिति पर काबू पानी मुश्किल हो रहा है। अब तक 74 लाख 43 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा सवा तीन लाख लोग कोरोना को मात देकर घर चले गये । अब तक राज्य में पाजिटिव मरीज चार लाख का आंकडा पार कर गये हैं।

Related Articles

Back to top button