Video: यूपी में वकीलों का हंगामा.. पोस्टिंग के पहले दिन SDM से लगवा दी उठक-बैठक, कान पकड़कर माफी मांगी

शाहजहांपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले की पुवायां तहसील में पहले ही दिन चार्ज संभालने पहुंचे SDM रिंकू सिंह को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। वकीलों से तकरार के बाद SDM को खुद सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

ज्वाइनिंग के बाद परिसर में दिया सख्ती का संदेश

SDM रिंकू सिंह ने मंगलवार को पुवायां तहसील में चार्ज लिया था। ज्वाइनिंग के तुरंत बाद उन्होंने तहसील परिसर की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। इस दौरान जब उन्होंने तहसील परिसर में एक वकील को खुले में पेशाब करते देखा, तो वह नाराज़ हो गए और मौखिक फटकार लगाई। इसके इलावा उन्होंने वकील से उठक बैठक भी करवाई।

“दंड” के तौर पर दी चेतावनी, गुस्से में बोले – उठक-बैठक लगवाएंगे

SDM ने परिसर की गरिमा को बनाये रखने के लिए वकीलों से अपील की कि कोई भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर किसी ने दोबारा ऐसा किया तो उससे भी “कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाऊंगा।” वकील से उठक-बैठक लगवाना और यह बयान कुछ अधिवक्ताओं को नागवार गुज़रा और थोड़ी ही देर में तहसील परिसर में चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर इस बात की खबर पहुंच गई।

वकीलों का भड़का ग़ुस्सा, SDM के खिलाफ किया प्रदर्शन

जब उठक-बैठक की बात वहां मौजूद अन्य वकीलों तक पहुँची, तो उनमें आक्रोश फैल गया। जिस अधिवक्ता को लेकर विवाद हुआ था, वह भी धरना स्थल पर पहुँच गया। इसके बाद वकीलों ने SDM के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ज़ोरदार नारेबाज़ी शुरू कर दी।

माहौल बिगड़ता देख SDM पहुंचे धरना स्थल, खुद की उठक-बैठक

हालात बिगड़ते देख SDM रिंकू सिंह खुद वकीलों के बीच पहुंचे और वकीलों से माफ़ी मांगते हुए सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगे। उनका यह कदम स्थिति को संभालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक गरिमा पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पहले से चल रहा था वकीलों का धरना

गौरतलब है कि पुवायां तहसील में अधिवक्ता पहले से ही EWS प्रमाणपत्र न बनाए जाने और तहसीलदार राघवेंद्र गनी त्रिपाठी से विवाद को लेकर धरने पर बैठे थे। इसी विवाद की पृष्ठभूमि में ADM चित्रा निर्वाल का भी ट्रांसफर हुआ था। मंगलवार को SDM धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने ADM को जिला मुख्यालय बुलाया और संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को SDM पुवायां नियुक्त किया गया।

वकील बोले: ‘SDM को तहसील का नहीं, व्यवहार का प्रशिक्षण ज़रूरी’

SDM रिंकू सिंह द्वारा उठक-बैठक लगाए जाने के बाद अधिवक्ताओं में बयानबाज़ी तेज़ हो गई। वकीलों ने कहा कि “उन्हें तहसील नहीं, पहले तहज़ीब और बर्ताव का प्रशिक्षण लेना चाहिए।” वकीलों की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला ने भी मामले की निंदा की और मांग की कि SDM से ऐसा व्यवहार दोबारा न हो।

Related Articles

Back to top button